शहर में रवाना हुआ मोबाइल फैंटम दस्ता, ख़ुफ़िया कैमरे से लैस होंगे सिपाही

शहर में रवाना हुआ मोबाइल फैंटम दस्ता, ख़ुफ़िया कैमरे से लैस होंगे सिपाही

वाराणसी: इन दिनों प्रशासन शहर की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। यही वजह है कि शहर की सुरक्षा को और ज्यादे चाकचौबंद करने के लिए  मोबाइल फैंटम दस्ते का निर्माण किया गया है। इसी के तहत  शुक्रवार को वाराणसी में हाईटेक फैंटम मोबाईल दस्ते के दुसरे फेज़ में 25 हाईटेक फैंटम दस्ते को शहर की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए एडीजी पीवी रमाशास्त्री ने कहा कि शहर की सुरक्षा के लिए यह में दूसरे फेज़ के दौरान लगाईं जा रही है। इससे हम शहर की सुरक्षा और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। हमने पहले फेज़ में 40 मोबाइल फैंटम दस्ते लगाये थे। दुसरे फेज़ में हमने 25 सिपाहियों को यह ज़िम्मेदारी दी है। ये सिपाही शहर की सुरक्षा में हर वक़्त तत्पर रहेंगे।

बढ़ेगी शहर की सुरक्षा

एसएसपी वाराणसी रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए मोबाइल फैंटम दस्ते का निर्माण एडीजी पीवी रमाशास्त्री के निर्देश पर किया गया है। पहले फेज़ में हमने 40 मोबिआल फैंटम दस्ते को शहर में उतरा था जिसका रिस्पोंस बहुत अच्छा आया है। उसके बाद आज हम 25 हाईटेक मोबाइल फैंटम दस्ते को बनारस शहर को समर्पित कर रहे हैं।

एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि शहर में कहैं भी कोई घटना घटित होती है तो वहां सबसे पहले सिपाही ही पहुंचता है। अक्सर जनता की भीड़ की वजह से उसे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस चीज़ को देखते हुए एडीजी पीवी रामाशास्त्री के निर्देशानुसार उसे सशक्त बनाने के लिए प्रथम चरण में 40 मोबाइल फैंटम को शहर की सुरक्षा में लगाया गया था और आज इसकी दूसरी टीम को भी रवाना किया गया।

एसएसपी ने बताया कि इस मोबाइल फैंटम दस्ते की मोटरसाइकिल में फर्स्टएड बॉक्स, रस्सी, हथकड़ी, टार्च भी मौजूद रहेगी और फैंटम मोबाइल दस्ते के सिपाही पेन कैमरे से भी लैस होंगे। ताकि वो क्राइम सीन पर किसी अप्रिय घटना को अपने कैमरे में रिकार्ड कर सकें।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.