रोडवेज बस ना चलाए जाने से लोंगो को उठानी पड़ रही है ख़ासी तकलीफ
धर्मापुर, वाराणसी: बस जो की जनसामान्य के लिए उपयोगी होती है पर अगर ये ही ना चले तो लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जौनपुर से केराकत एवं चंदवक के लिए रोडवेज बस ना चलाए जाने से लोगो को ख़ासा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
इस वजह से लोगों को जहां भी जाना हो रहा है उसके लिए प्राइवेट वाहनों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। जनसामन्य की तकलीफ उस समय और भी ज्यादा बढ़ जाती है प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा मनमाने ढंग से किराया ऐठा जाता है इस वजह से लभगभ रोज ही यात्रियों और वाहन चालकों के बीच कहा – सुनी होती है सिर्फ इतना ही नहीं ज्यादा किराया देने के बाद भी यकियो को खड़े होकर ही सफर तय करना होता है।
ऐसा नहीं है की परिवहन विभाग ने रोडवेज बसे नहीं चलाई दो साल पहले परिवहन विभाग के द्वारा रोडवेज बसें चलाई तो गई थी परन्तु उनको पांच – छह माह बाद ही बंद भी कर दिया गया। इन सबके बाद से लेकर अभी तक रोडवेज बसों का नहीं चलाया गया। इन सबकी वजह से ही यात्रियों को अपने किसी भी काम के लिए आने – जाने के लिए प्राइवेट बसों से ही अपनी यात्रा तय करनी पड़ती है।
धर्मापुर बाजार के लोगो के द्वारा जल्द जौनपुर – केराकत मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग की गई है। जिन लोगो द्वारा बस चलाने कि मांग की गई है उनमें चंद्रशेखर निषाद, लालचंद यादव, विपिन तिवारी, आदित्य तिवारी, विजय शंकर राय, राकेश विश्वकर्मा, लालजी यादव, अमर निषाद, दीना नाथगुप्ता, प्रदीप पांडेय और अन्य भी शामिल है।