गैंगरेप पीड़िता को आधी रात थाने पर बुलाने और बैठाए रखने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई

गैंगरेप पीड़िता को आधी रात थाने पर बुलाने और बैठाए रखने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई

“गैंगरेप पीड़िता को रात में थाने बुलाने पर रिपोर्ट तलब” आप कितनी भी कोशिश करलो, हम न सुधरेंगे यह मुहावरा सटीक बैठता है वाराणसी पुलिस के ऊपर, डीजीपी के अथक प्रयास के बावजूद वाराणसी पुलिस किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों मे घिरी रहती है, अभी कुछ दिन पहले मिर्जामुराद थाना पर नाबालिग लड़के को कैद बनाए का मामला शांत हुआ था की फिर पुलिस की अमानवीय चेहरा सामने आया।

गैंगरेप पीड़िता को रात में थाने बुलाने पर रिपोर्ट तलब” मामला भेलूपुर थाना का प्रकाश में आया है जहा गैंगरेप की पीड़िता को रात में थाने पर बुलवाकर उसके साथ दुर्व्यहार किया गया। महमूरगंज क्षेत्र की गैंगरेप पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए रात में भेलूपुर थाने बुलाए जाने और दुर्व्यवहार के मामले का संज्ञान लेकर डीजीपी ने नाराजगी जताई है। जिले के पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को ताकीद की है कि दोबारा ऐसी शिकायत न आने पाए। उधर, आईजी रेंज ने मामले की रिपोर्ट तलब कर आरोपियों की कुर्की कराने का निर्देश दिया है।

भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज क्षेत्र की गैंगरेप पीड़िता की मां का आरोप है कि शुक्रवार की रात एक महिला पुलिसकर्मी का फोन आया था। वह अपनी बेटी को लेकर भेलूपुर थाने पहुंची और रात में बुलाए जाने का कारण पूछा तो वहां मौजूद एक इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार किया। बेटी की बातों के अनुसार नहीं बल्कि अपने अनुसार बयान लिखा। साथ ही, आधी रात तक भेलूपुर थाने में बैठाए रखा। इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई है। इस बारे में आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर समूचे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। भेलूपुर थाने के नए इंस्पेक्टर को कहा गया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी करें। गिरफ्तारी न हो पाए तो सभी की कुर्की कराएं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.