विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण 50 गांवों में 40 घंटे तक छाया रहा अंधेरा

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण 50 गांवों में 40 घंटे तक छाया रहा अंधेरा

औराई, वाराणसी: औराई तहसील और खमरिया फीडर से सम्बन्धित 50 से अधिक गांवों में विद्युत विभाग के लापरवाह रवैये के कारण पिछले 40 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। जिस कारण ग्रामीणों को खासा तकलीफ उअठनि पद रही है उनको बरसात के इस मौसम में भी अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

जल्दी से जल्दी आपूर्ति बहाल करने की मांग करते हुए विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। एनएचएआई की तरफ से सिक्स लेन निर्माण के मद्देनजर हाईवे किनारे की तारों को अंडरग्राउंड बिछाने का काम कराया जा रहा है। इस काम के लिए हर दिन शट डाउन लेकर काम कराया जा रहा हैं।

दिन भर चला केबिल बिछाने का काम

शनिवार को इस सिलसिले को प्रमुख रखकर विद्युत उपकेंद्र औराई से शट डाउन लेकर दिन भर केबिल बिछाने का काम हुआ। जब शाम को आपूर्ति चालू की गई तो औराई चीनी मिल के पास तेज धमाके के साथ ही अंडरग्राउंड केबिल ब्रस्ट हो गई एवं तहसील फीडर और खमरिया फीडर की आपूर्ति ठप कर दी गई।इन सबके बाद से पिछले दो दिनों से फाल्ट खोजने में विभाग के कर्मचारी व्यस्त हैं। किस कारण केबल ब्रस्ट हुआ इसका अभी तक कर्मचारी पता नहीं लगा पाए है और न ही फाल्ट दुरुस्त किया जा सका है।

दो दिनों से 50 से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति रही ठप है

हम आपको बताते चले कि दोनों फीडरों से जुड़े 50 से अधिक गांवों में इस वजह से दो दिनों से आपूर्ति ठप है जिनमें औराई, खमरिया, पुरुषोत्तमपुर, अहिमनपुर बारीगांव, भवानीपुर, अमीरपट्टी, जेठुपुर, दलपतपुर आदि शामिल है। पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बेपटरी चल रही है ऐसा कहना है ग्रामीण संतोष, जयराम और जगदीश का।

दिन-दिन भर बिजली कर्मचारियों की मनमानी की वजह से भी मामूली त्रुटि के कारण बिजली कटी ही रह जाती है।
शनिवार की सुबह से ही बिजली गायब रही है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह का कहना है कि कर्मचारी त्रुटि का पता लगाने में लगे हुए हैं। शीघ्र ही इस त्रुटि को ठीक कर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles