योगी ने लिया जायजा, आगामी 14 को पीएम मोदी होंगे काशी
बनारस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के चार साल में 13 वें दौरे पर 14 जुलाई को वाराणसी पहुँच रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा के पदाधिकारी सहित राज्य मंत्री तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच इस दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को वारणसी पहुंच गये हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां पीएम के जनसभा स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान कचनार गांव में मुख्यमंत्री का जय श्रीराम और हर हर महादेव के पारंपरिक अभिवादन से स्वागत हुआ है। मुख्यमंत्री के साथ सांसद और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के अलावा वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी सुरेशराव आनंद कुलकर्णी समेत तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी के अलावा मिर्जापुर और आजमगढ़ भी जाएंगे। वहीं वाराणसी दौरे के वक्त मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अफसरों के साथ वाराणसी में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।
गौरतलब है की प्रशाशन द्वारा पूरी तैयारी कर लिया गया है, खासकर जिलामुख्यालय समीप दीवारों पर पेंटिंग इस बार का अनोखा पहल दिखेगा।