कावरियों का जत्था गंगाजल लेकर पैदल बाबा बैजनाथ धाम के लिए हुआ रवाना
खेतासराय, वाराणसी: बाबा भोलेनाथ का भक्त आखिर कौन नहीं है। बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना तो हर कोई करता ही है और अब जबकि सावन शुरू हो गया है। तो हर तरफ और हर मंदिरों में सिर्फ उनकी ही धूम रहेगी। भक्तगण दर्शन के लिए लम्बी लाईने लगाकर उनके दर्शन पूजन के लिए घंटो खड़े रहेंगे।
बाबा भोले नाथ की एक तरफ जहां लोग घरों में पूजा पाठ करते नजर आएंगे वही दूसरी तरफ कावरियों का जत्था भी बाबा के दर्शन और पूजन के लिए निकल पड़ेगा। वाराणसी तो बाबा भोलेनाथ की नगरी है यह पर शिव की भक्ति और शक्ति में पूरा शहर ही डूबा रहेगा।
कावरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के हुआ रवाना
शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के मानीकला एवं बादशाही से कावरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकल पड़ा है। बैजनाथ धाम के लिए युवा मित्र मंडल के नेतृत्व में विगत सालों की ही तरह क्षेत्र के बादशाही मनेछा स्थित शिव हनुमान मंदिर से सैकड़ों की संख्या में एक साथ निकल कर बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुई है।
कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना होगा
बासुकी नाथ के लिए संयोजन कर रहे प्रमोद गुप्ता व जयप्रकाश व लालमन ने बताया कि कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएगा।
मुख्य रूप से मौजूद रहे यह लोग
इस में जुगनू विशाल साहू, ओमप्रकाश, चंदू, नन्दलाल,चंदू, बहादूर, सुजीत चौरसिया, विनय चौरसिया, महेश अग्रवाल, संजय प्रजापति, चिंकू, शनि, रमेश, ओमप्रकाश भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।