वाराणसी: परीक्षाओं में धांधली कराने वाले शातिर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी: एक बार फिर से पकड़े गए मुन्ना भाई। सोमवार की रात कैंट पुलिस ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने वाले साल्वर गिरोह के सदस्य बिहार के कैमूर निवासी मुंशी यादव को पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जी दस्तावेजों के सहारे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी मुंशी को मंगलवार को जेल भी भेज दिया गया।
आरक्षी भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार किये गए थे दो मुन्ना भाई
हम आपको बताते चले कि कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि दो मुन्ना भाई 26 अक्तूबर को आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार कर लिए गए थे। दोनों से जब पूछताछ का सिलसिला जारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि बिहार निवासी उपेंद्र एवं रजनीश साल्वर गिरोह का सरगना हैं। वही दूसरी तरफ मुंशी यादव सहित अन्य को गिरोह के सदस्य के रूप में चिह्नित किया गया था।
परीक्षा पास होने पर मिलते है एक से ढाई लाख रुपये
बता दे कि मुंशी कैंट थाना क्षेत्र में मौजूद है इस बात की खबर सोमवार की रात मिली तब उसको गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मुंशी द्वारा यह बात बताई गई कि भिन्न – भिन्न परीक्षाओं के लिए भिन्न – भिन्न पैसे मिलते है। गिरोह के सरगना ही परीक्षा में सम्म्लित होने के लिए फर्जी प्रवेश पत्र सहित आधार कार्ड बनवाते हैं। 10 हजार रुपये सहित आने-जाने व ठहरने का खर्च सामान्य रूप से परीक्षा में सम्म्लित होने के लिए दिया जाता है। वहीं यह भी बताया कि एक लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक परीक्षा पास होने पर मिलते हैं।