उत्तर प्रदेश स्टेट बैंक का सर्वर फेल होने से लोग हुए परेशान
गौराबादशाहपुर, उत्तर प्रदेश: कस्बा स्थित स्टेट बैंक का सर्वर पिछले दो दिनों से खराब ही चल रहा है। इस कारण लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। सर्वर फेल होने की वजह से बैंक में किसी भी तरह का लेन – देन नहीं हो पा रहा है इस वजह से उन लोगो को बहुत तकलीफ हो रही है जिनको शादी या किसी अवसर के लिए पैसे चाहिए थे पर उनको पैसे नहीं मिल पाए।
जी हां सही सुना आपने शुक्रवार को हर दिन की तरह बैंक खुला फिर बैंक कर्मचारियों ने अपना कंप्यूटर स्टार्ट किया तो उनकी स्क्रीन पर सर्वर एरर का मैसेज आने लगा। बैंक कर्मचारियों के हर जतन करने का बाद भी नेटवर्क नहीं आ पाया। दो इंजीनियरों ने भी समस्या का हल निकालने के लिए दो घंटे हर संभव प्रयास किया पर फिर भी समस्या नहीं सुलझ पाई। तकरीबन 2 बजे काम काज शुरू हुआ। स्टेट बैंक के खाताधारक सिर्फ इस उम्मीद पर बैंक में टिके रहे की शायद सर्वर आ जाए। 2 बजे तक भी जब सर्वर नहीं आया तो लोग बैंक के प्रबंधन को भला-बुरा कहते हुए अपने अपने घरों को लौट गए।
राम आसरे यादव वा वीरेंद्र चौबे आदि ने बताया कि बैंक में इस तरह की समस्या कोई पहली बार नहीं हो रही है बल्कि आए दिन ही इस तरह की समस्या होती रहती है और बैंक के पासबुक का प्रिंटर भी खराब ही पड़ा रहता है। जिसकी वजह से समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं को उठानी पड़ती है जो दूर से यहां पर आती है।