Faridabad के एक बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप था इसकारण फिर से होगा मतदान
हरियाणा: यह घटना Faridabad लोकसभा सीट के अंर्तगत आने वाले असावटी गांव में हुई, वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में सोमवार को भाजपा के एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया था. यहां 12 मई को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार इस मतदान केंद्र पर 19 मई को फिर से मतदान कराया जायेगा।
हरियाणा के पलवल में चुनाव आयोग ने एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया, मतदान केंद्र पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप था। इससे पहले भाजपा के एक पोलिंग एजेंट को सोमवार को वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी हुई थी। एक बयान जारी करके आयोग ने सोमवार को कहा-पर्यवेक्षक की ओर से की गई जांच में शिकायत सही पाई इसलिए आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं, असावटी गांव में 12 मई को मतदान हुआ था, जिसके अंतर्गत यह घटना फरीदाबाद लोकसभा सीट के तहत आने वाले असावटी गांव में हुई।
मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन के कारण फिर से मतदान करने के आदेश दिए गए है। आयोग ने बताया की पोलिंग एजेंट गिरिराज सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता “आईपीसी” की धारा 171-सी, 188 और जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमित अत्री को निलंबित कर दिया गया है उनके खिलाफ कार्यवाई भी शुरू कीया जा रहा है,उन पर चुनाव से जुड़े किसी भी कार्य को करने से 3 साल तक की रोक लगा दिया गया है।
Faridabad लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी 10 का तबादला भी कर दिया गया है क्यूकी उनपर घटना का तत्काल कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया गया हैं। वही चुनाव आयोग ने आईएएस अधिकारी को Faridabad लोकसभा क्षेत्र का नया निर्वाचित अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आयोग ने तब जांच बिठाई जब लोगो ने वायरल वीडियो देख कर चुनाव आयोग से कार्यवाई के लिए कहा, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कीस तरह से खुद बटन दबाया गया या फिर कम से कम तीन वोटरों को किसी खास पार्टी का बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है।