बीजेपी को डराने लगा प्रियंका गाँधी का डर, बनारस आ रहे हैं Narendra Modi

बीजेपी को डराने लगा प्रियंका गाँधी का डर, बनारस आ रहे हैं Narendra Modi

वाराणसी. बनारस से भाजपा प्रत्याशी Narendra Modi अंतिम चरण के मतदान 19 मई से पहले एक बार फिर से बनारस दौरे पर आ रहे है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक वह यहीं रात में ठहरेंगे। पार्टी Narendra Modi की सभा भी करने की तैयारी में जुट गई है। यहां ये भी बता दें कि नामांकन के लिए जब मोदी बनारस आये थे तो कार्यकर्ताओं संग बैठक में कह गए थे कि चुनाव प्रचार नहीं अब चुनाव जीतने के बाद आएंगे।

चंदौली दौरे पर नरेंद्र मोदी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी 16 मई को चंदौली दौरे पर आ रहे है। वहां वह भाजपा प्रत्याशी पार्टी के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष में सभा करेंगे। फिर शाम को बनारस आएंगे और यही रात्रि विश्राम भी करेंगे। पार्टी उनकी सभा आयोजित करने की तैयारी कर रही है, बताया जा रहा है कि वह बनारस के गणमान्य लोगो से मिलेंगे भी,और उनसे वार्ता भी करेंगे।राजनीतिक विश्लेषकों का भी कहना है कि बीजेपी के लिए पूर्वांचल की उन सीटों पर अपना कब्जा बनाए रखना बड़ी चुनौती है। पार्टी के ज्यादातर दिग्गजो के भाग्य का फैसला इसी अंतिम चरण में ही ईवीएम में बंद होना है। उधर पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है की नरेंद मोदी को बनारस में कैंप कराया जा रहा है

यहाँ आपको ये भी बता दे कि मोदी के बनारस आने और रात्रि विश्राम की खबर तब आनी शुरू हुई, जब कांग्रेस की ओर से घोषित हो गया कि पार्टी महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गाँधी 15 मई को बनारस आ रही है, वह 6 घंटे सड़क पर रहेंगी। वो भी उन्ही मार्गो पैर रोड शो करेंगी जिनपर Narendra Modi ने किया था.जहाँ मोदी के रोड शो का समापन गंगा घाट पर हुआ था, तो यहां प्रियंका गाँधी के रोड शो का समापन काशी विश्वनाथ मंदिर पर होगा।

इतना ही नहीं एक तरफ जहां प्रियंका 15 मई को वाराणसी आ रही है, तो अंतिम चरण के मतदान से तीन दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मतावती और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह भी वाराणसी आ रहे  है। सीर गोवर्धनपुर में उनकी जनसभा होनी है। ऐसे में प्रियंका के साथ अखिलेश, मायावती और चौधरी अजीत के इस दौर के बाद नरेंद्र मोदी को बुलाने की जरुरत बीजेपी को महसूस हुई है। वजह साफ है, अंतिम चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बॉसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्गंज में मतदान होना है और ये सारी सीटे 2014 में बीजेपी में ही जाती थीं। जहां गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने और सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में उस सीट पर सपा ने कब्ज़ा कर लिया था। अब वहां से भाजपा के टिकट पर भोजपुरी सीने स्टार रविकिसान मैदान में है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.