सरकार के विरुद्ध शंखनाद करेगी अखिल भारतीय किसान सभा
वाराणसी: भदोही में रविवार को प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें 27 सितंबर भदोही ब्लाक पर महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर परिचर्चा की गई।
कूड़ा फेंकने का नहीं हो रहा उचित इंतजाम
जिला मंत्री इंद्रदेव पाल ने अपनी बातों में कहा कि सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है पर कूड़ा कहां पर फेंका जाए, इसके लिए कोई भी उचित इंतजाम नहीं कर रही। वक्ताओं ने बैठक में कहा कि स्वच्छता अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है पर वह तब तक छलावा है जब तक सरकार उसके लिए कूड़ा निस्तारण केंद्र शहरों में ना बना दे।
स्थान – स्थान पर हो रहा है कूड़ा डंप
हम आपको बताते चले कि स्थान – स्थान पर भदोही में कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिस वजह से बीमारियां फैलती जा रही हैं पर सरकार ने लोगों का ध्यान झाड़ू में लगा रखा है जिससे लोगो का ध्यान बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे की तरफ नहीं जाए। बैठक में आवास और शौचालय आवंटित करने को लेकर हो रहे घपलेबाजी और बिचौलियों द्वारा पैसों को आपस में बांट लेने से सरकार की इस योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर पर नहीं देखा जा रहा केवल कागजी कोरम पूरा हो रहा है।
जरूरतमंद को भी नहीं मिला लाभ
जो लोग सच में जरूरतमंद है उनको भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। 27 सितंबर को सभी महिला-पुरुष कार्यकर्ता शासन एवं प्रशासन को नींद से जगाने के लिए भदोही विकास खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में सम्मलित हो। ज्ञानप्रकाश, मुरलीधर पाल, प्रेमबहादुर, अशोक गौतम, अमृतलाल मौर्य, ह्रदयलाल यादव, परदेशी राम, बेचू बिंद, भान सिंह, जगन्नाथ मौर्य, बलराम प्रजापति वा अन्य भी बैठक में शामिल हुए।