जन अधिकार पार्टी ने दिया पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन
वाराणसी में आरक्षण की मांगो को लेकर बुधवार को जन अधिकार पार्टी ने कचहरी सहित शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया। जन अधिकार पार्टी ने अपने अधिकारों, महंगाई, रोजगार, शिक्षा में बढ़ोतरी के सम्बन्ध में पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्बोधित कर जिलाधिकारी को सौपा। इस दौरान मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार को चेतानवी भी दिया की अगर उनकी मांगो को पूरा न किया गया तो आने वाले चुनाव में वो सरकार को मुँह तोड़ जवाब देंगे।
सत्ता से विमुख करने का काम करेंगे
धरना प्रदर्शन दौरान सभी ने एक मत होकर अपनी मांगो को पूरी करने पर जोर दिया। मंडल महासचिव अवधेश कुशवाहा ने बताया की हमारी पार्टी हमेशा से कुचले वर्गों के लिए आवाज बनकर काम करती है। आज भी हम लोग यहाँ पर पंद्रह सूत्रीय मांगो को लेकर धरना देने आये है। हमारी मुख्य मांगे जातिगत के अनुपात में हर क्षेत्र में आरक्षण दिया जाये ताकि अति पिछड़े वर्गों, अति दलितों, अल्पसंख्यको एवं शोषित – वंचितों को आरक्षण का लाभ मिल सके। इसके अलावा बेतहाशा बढ़ी हुई महंगाई को रोकते हुए डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतों को कम किया जाए। साथ ही सामान शिक्षा प्रणाली लागू की जाए और शिक्षित बेरोजगारों एवं कुशल श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा हमारी अन्य मांगों को सरकार को हर हाल में पूरा करना होगा वरना आगे हम देश व्यापी धरना देंगे और उन्हें सत्ता से विमुख करने का काम करेंगे।
धरना प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के वाराणसी मंडल के प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा, मंडल महासचिव अवधेश कुशवाहा, जिला प्रभारी रमेश मौर्या, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला महासचिव सिकंदर, युवा जिलाध्यक्ष नागेंद्र कुमार मौर्या, लालता मौर्या सहित आदि लोग उपस्तिथ रहे।