होली पर मिलावट की आशंका को देखते हुए, खाद्य विभाग ने शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी
वाराणसी: हर साल होली पर लोग मिलावटी समान खा कर बीमार पड़ जाते है जिससे खाद्य विभाग पे ऊँगली उठने लगती है , और इस वर्ष त्यौहार पर खाद्य वस्तुओ की भारी डिमांड को देखते हुए मिलावट को रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बिग बाजार समेत करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर आठ खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। दोपहर में टीम सिगरा स्थित बिग बाजार पहुंची। यहां जांच के लिए पापड़, गुजिया और नमकीन समेत तीन सैंपल लिए गए।
जांच के दौरान बिग बाजार में खलबली मची रही। इसके साथ ही कज्जाकपुरा से मैजिक पर लाद कर ले जा रहे छह कुंतल 40 किलो रंगीन चिप्स सीज कर सैंपल लिया गया। चिप्स पटना से एक कारोबारी के यहां ले जाया जा रहा था।
बड़ागांव के बसनी से एक मैजिक पर लादकर ले जाए जा रहे पांच कुंतल खोवा जब्त कर लिया गया। मिलावट की आशंका के तहत खाद्य विभाग की टीम ने मलदहिया स्थित चंपक स्वीट हाउस से छेने की मिठाई, और चेतगंज स्थित राजेश स्वीट्स से रसमलाई का सैंपल लिया और नमूनों को जांच के लिए भेज दिया।