कई सालों से पुलिसिया कार्यवाई से आहत सामजसेवी ने लगायी योगी सरकार से गुहार, फर्जी मुकदमे हों बंद
वाराणसी। वाराणसी के समाजसेवी अमीरचंद पटेल ने कई सालों से हो रही पुलिसिया कार्यवाई से परेशान होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगायी है।
प्रेस वार्ता के माध्यम से सामजसेवी अमीरचंद पटेल ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि सभी सरकारों में उनका शोषण किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ रसूखदारों के बहकावे में आकर स्थानीय पुलिस लगातार उनकी छवि को नकारात्मक दिखाने में लगी हुयी है।
साथ ही बताया कि अब उनके साथ उनके भतीजे को भी फर्जी मुकदमे में फंसा कर फिर से उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में वाराणसी के रोहनिया थाने में उनके भतीजे के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीनी विवाद के तहत चालान कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने रसूखदारों के कहने पर ये कार्यवाई की जबकि इस विवाद को लेकर उनके भतीजे ने पहले ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया था, मगर पुलिस अपनी हनक दिखाते हुए उच्चाधिकारियों को बिना सूचना दिए ही कार्यवाई पर उतर आयी और उनके भतीजे का चालान कर डाला।
अपने जीवन में पुलिस की कार्यवाई से परेशान अमीरचंद पटेल में कहा कि पिछले कई वर्षों से मेरा और मेरे परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है और अब वो मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाना चाहते है कि अब मुख्यमंत्री उन्हें पुलिसिया अत्याचार से बचाने का काम करें।
उन्होंने बताया कि अपने जीवनकाल में उन्होंने किसी को कभी भी आहत नहीं किया और न ही किसी प्रकार की हानि पहुंचायी है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया।
अपने राजनीतिक करियर के बारे में बताते हुए अमीरचंद पटेल ने कहा कि शहर के कुछ रसूखदारों के कहने पर और अच्छी खासी रकम लेकर उनके राजनीति के करियर को समाप्त करने का काम किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें फर्जी तरीके से हिस्ट्रीशीटर और गंभीर धाराओं में फंसाने का काम किया गया।
अंत में अमीरचंद पटेल ने योगी सरकार से फर्जी मुकदमे रोकने के लिए गुहार लगाई और स्थानीय प्रशासन से पूछा कि आखिर कब तक उनपर ये अत्याचार होते रहेंगे?
क्योंकि अब ये पुलिस उनके परिवार के सदस्यों को भी फर्जी तरीके से फंसाने में लगी हुई है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।