कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर बनाया जा रहा लोगों को बेवकूफ, हो रहीं है ठगी
वाराणसी: टीवी का महत्वपूर्ण शो कौन बनेगा करोड़पति को कौन नहीं जाना चाहता है। बहुत सारे लोगों का सपना होता उस शो में जाने का। लोगों के इसी सपने को पूरा करने के नाम पर देश ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के जालसाज भी जनसामान्य को झांसा देकर रुपये ठग रहे हैं।
पाकिस्तान के जालसाज बना रहे हैं लोगों को बेवकूफ
पाकिस्तान के जालसाज स्वयं को कौन बनेगा करोड़पति का कस्टमर केयर एक्जक्यूटिव बताकर लोगों को कॉल कर बेवकूफ बनाते हैं। इसके बाद वह व्हाट्स एप कॉल करने को कहते हैं जिसके लिए वह +92 या 0092 से शुरू होने वाले नंबर देते हैं साथ ही झूठे आश्वासन देकर लाखों रुपये का चूना लोगों को लगा देते हैं। विदेश से ऑपरेट किया जाता है इन फोन नंबरों को जिस कारण पुलिस के भी हाथ बंधे होते है इसी वजह से जालसाज पुलिस के हाथ में नहीं आ पाते हैं।
हम आपको बताते चले कि जालसाज कॉल करके कहते है की आप जो व्हाट्स एप नंबर उपयोग कर रहे हैं, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरफ से लाटरी निकली है। आपके नंबर पर 25 लाख रुपये की। लाटरी का पेपर आपके व्हाट्स एप नंबर पर भेज दिया गया हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि कंपनी के सीनियर ऑफिसर का नंबर इस पर दिया जा रहा है आप उस नुमेब को अपने फ़ोन में सेव कर लें और सीनियर ऑफिसर से व्हाट्स एप कॉल द्वारा संपर्क कर लें।
वह यह भी बताते है कि बाजार में स्थित बैंक या आपके गांव में स्थित बैंक में आपकी लाटरी के पैसे का भुगतान कराया जाएगा। जालसाज इसी तरह की बातचीत कॉल पर करते हैं। जो भी इंसान उनकी बातों में आ जाता है उससे वह निरंतर ही बातचीत करते हैं। इन सबके साथ ही लाखों रुपये की ठगी वह सर्विस टैक्स आदि के नाम पर भी करते हैं।
एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने इस संबंध में बताया है कि इनाम, लाटरी अन्य के नाम पर आने वाली और कॉल से जनसामान्य बच कर रहें। अगर ऐसी कोई भी कॉल आपको आती है तो उस मोबाइल नंबर के संबंद में सारी सूचना तुरंत जाकर नजदीकी थाने पर दे दें। सतर्क रहना ही ऑनलाइन होने वाली ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका हैं।