भाजपा ने 150 वीं Gandhi Anniversary के उपलक्ष्य में निकाली पदयात्रा
मिर्जामुराद/राजातालाब/वाराणसी: भाजपा ने गुरुवार को छठवें दिन 150 वीं Gandhi Anniversary के उपलक्ष्य में पदयात्रा निकाली। शूलटंकेश्वर मंदिर से प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने पदयात्रा निकाली। साथ ही हरिजन बस्ती की समस्याएं भी सुनीं। 15 मंडलों में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा पदयात्रा निकाली गई। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 126 से भी ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। मेरी काशी विकास के पथ पर पुस्तक चौपाल में जुटे गांव वालों को वित्रतित की गई। वहीं मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि आनलाइन पार्टी की सदस्यता पदयात्रा के दौरान ग्रहण कराई जा रही है।
विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर निकली पदयात्रा
हम आपको बता दे कि विभिन्न-विभिन्न स्थानों और लोगों के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई जिनमें पिंडरा में विधायक डा.अवधेश सिंह ने रोहनिया मे, वहीं श्रीनिकेतन मिश्र के नेतृत्व में जरियारी, सुआरी, उधोरामपुर, देवरिया, पुरेधूरपुर, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सदर बाजार, रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में टकटकपुर, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने रामनगर, दक्षिणी में प्रदेश के राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और शिवपुर में प्रदेश के राज्यमंत्री अनिल राजभर की अगुवाई में हुई। इन सबके साथ ही मिर्जामुराद के चक्रपानपुर में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह ,मंडल अध्यक्ष प्रेमशंकर पाठक, नंदकुमार पांडेय, प्रवीण सिंह गौतम व अन्य ने पदयात्रा निकाली।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे प्रदेश अध्यक्ष
शुक्रवार को शाम चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्र नाथ पांडेय आएंगे। वहीं जिला मीडिया सह संयोजक श्रीनिकेतन मिश्र ने बताया कि शिवपुर विधानसभा के बराई, बरबसपुर, उमरहां, पियरी गांव में पदयात्रा करेंगे।