जीआई ट्रेड फेयर 2018 का समापन, मॉडलों ने किया कैटवॉक
वाराणसी: रविवार को कैंटोमेंट स्थित रायल गार्डेन में तीन दिवसीय जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) ट्रेड फेयर 2018 का रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन हुआ। इस कार्यक्रम में रॉक बैंड की शानदार प्रस्तुतियां जहां नन्हें कलाकारों द्वारा दी गई वहीं कैटवॉक कर मॉडलों ने भी दर्शकों की तालियां बटोरीं।
यूबी रॉक बैंड ने की कार्यक्रम की शुरुआत
इन सबके बीच लोगों ने जीआई उत्पादों सहित हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम से तैयार वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी में स्टॉलों पर जाकर खरीदारी भी की। यूबी रॉक बैंड के कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरूआत की। हम आपको बताते चले कि तु तुही तू… पर मानसी सूफी रॉक सहित शौर्या, कुशाग्र, विवेक, मानवेंद्र, सक्षम एवं हर्ष जैसे ही मंच पर आए बैंड के साथ आए लोगों ने जोरदार तालियों बजाई।
बनारसी फैब्रिक का हुआ प्रदर्शन
इन सबके बाद पुनीत मिश्र एंबिशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के निदेशक की देखरेख में बनारसी फैब्रिक का प्रदर्शन तीन चरण में चले फैशन शो में प्रतिभागियों द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में सबका ध्यान तान्या ने खींचा जिन्होंने सारेगामापा की टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। तान्या ने शानदार प्रस्तुति ‘मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाए’ गीत पर दिया। उनकी प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। आरजे विशाल ने भी इसमें उनका साथ दिया।
कथक प्रस्तुति द्वारा हुआ समापन
इन सबके बाद ‘जिया जिया रे’ पर वैशाली ने तो गजल ‘होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है की प्रस्तुति इंडियन आइडल एकेडमी से पल्लवी दास ने दी। वहीं सिमरन शानबाग की कथक
प्रस्तुति द्वारा समापन समारोह पूरा हुआ। सिमरन की प्रस्तुति ने सभी को झूमा दिया। यह पूरा कार्यक्रम आयोजित शॉपिंग कार्ट 24 डॉट की तरफ से रहा। अंकिता खत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया।