खुद को डूडा का अफसर बताकर की लाखों की ठगी, वीडियो वॉयरल  

खुद को डूडा का अफसर बताकर की लाखों की ठगी, वीडियो वॉयरल  

गोरखपुर। पीएम आवास योजना के तहत लाखों लोगों की सर पर छत दिलाने के सरकार की उम्मीदों को चूना लगा रहा गोरखपुर का एक ठग जो पीएम आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है। 

आपको बता दें कि खुद को डूडा का अफसर बताकर लोगों को पीएम आवास योजना के तहत लोगों को घर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला यह ठग गोरखपुर का है जिसका नाम जमील है। 

जमील गोरखपुर की अल्पसंख्यक महिलाओं को निशाना बनाता है और अब तक 3 लाख रुपयों से ज्यादा की ठगी कर चुका है। पीड़ित महिलाओं के द्वारा जब डूडा के कार्यालय में पता लगाया तो पता चला कि डूडा कार्यालय में जमील नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava