यदि इस बार होली पे बजाया डीजे तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
वाराणसी: इस बार होली पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए वाराणसी पुलिस ने कमर कस ली है। और जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में रविवार को जनपद के चोलापुर थाने पर क्षेत्राधिकारी पिंडरा सुरेंद्रनाथ के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें सभी होलिका जलाने वाली संस्थाओं को शांतिपूर्ण होलिका दहन की बात की गई।
और सबको बताया गया की हाईकोर्ट के आदेश अनुसार यदि किसी ने डीजे बजाय तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस आदेश को गंभीरता से लिया जाए चोलापुर थाना परिसर कमेटी की बैठक रविवार को इस दौरान आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए।
क्षेत्राधिकारी मौजूद सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक करते हुए होलिका दहन तथा होली के त्यौहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करने, डीजे बजाने पर प्रतिबंध तथा शांतिपूर्वक होलिका दहन के संबंध में चर्चा की और उन्हें इसको अमल में लाने की चेतावनी भी दी गई।
होली पर अवैध तरीके से बिकने वाले शराब पे भी हुयी चर्चा
मौके पर शिवरामपुर के ग्राम प्रधान मोहन सिंह चौहान ने होलिका दहन स्थल को विवादित बताते हुए मामले का निस्तारण किए जाने की मांग की जिस पर स्थानीय प्रशासन को समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, इसके आलावा कैथौर ग्राम में भी होलिका दहन स्थान निर्धारण का विवाद है, जिसपर क्षेत्राधिकारी ने विवाद निस्तारण का अस्वाशन दिया।
हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए क्षेत्राधिकारी पिंडरा ने कहा की डीजे बजाने वाले और हुड़दंगई करने वालो के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। कुछ ग्राम प्रधानों ने होली के दौरान शराब बिक्री पे प्रतिबंध है फिर भी कुछ जगहो पे धड़ल्ले से शराब बिक्री होती है, इस मामले पे क्षेत्राधिकारी ने मामले के जांच का कराने की बात कही।