अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 35 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद
शुक्रवार की सुबह आबकारी निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में दुकान की आड़ में लम्बे समय से चल रहे शराब के अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
चोलापुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मौक़े से 6 जरकेन में 300 लीटर रेक्तीफायीड स्प्रिट, 1 जरकेन में 35 लीटर अपमिश्रित शराब, 5 खाली जरकेन, 5200 प्लास्टिक की शीशियां, 4 किलो यूरिया, लगभग आधा किलो नौशादर तथा लगभग 250 ग्राम फिटकरी के साथ सत्यनारायण गुप्ता पुत्र घुरहू शाह निवासी भोहर, थाना चोलापुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी धर्मराज गुप्ता पुत्र घुरहू शाह निवासी भोहर, चोलापुर और अनिल मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी गोसाईपुर थाना चोलापुर मौके भागने में सफल रहे। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया व साथियो की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया की शुक्रवार को सुचना मिली की चमरहा बाजार में अवैध शराब निर्माण व अवैध बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर सत्य नारायण गुप्ता पुत्र घूरहू शाह निवासी भोहर, थाना चोलापुर वाराणसी को पकड़कर उनके कब्जे से उक्त सामने बरामद हुआ। मद्य निषेद एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धरयो में मुकदमा दर्ज किया गया व फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्यता आबकारी निरीक्षक वाराणसी के अभय कुमार सिंह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार व चोलापुर थाना के उ0नि0 सुनिल कुमार गुप्ता, कां0 रामबदन यादव, कां0 रामबदन यादव, कां0 कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं आबकारी हे0का0 हरिश्चन्द्र, सिपाही सुशील कुमार, विजय कुमार, सुमन पाण्डेय मौके पर मौजूद थे।