जिलाधिकारी को न्यायालय ने अवैध कब्जा हटवाने का दिया निर्देश
सुजानगंज, वाराणसी: शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने क्षेत्र के सराय भोगी गांव का निरीक्षण किया। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिया कि सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी के जमीन पर बने मकानों को 15 दिन के अंदर हटवा दिया जाए। इस आदेश का पालन न किए जाने पर मकान को गिरवाने की चेतावनी दे डाली है व साथ ही साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी को नोटिस देने का निर्देश भी दे डाला गया है।
न्यायालय द्वारा कब्जा हटवाने का निर्देश दिया गया
गाँव के कुछ लोगो ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में कमलेश सोनी जो की सरायभोगी निवासी है ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर दिया है। उप जिलाधिकारी को मौके पर जाकर न्यायालय ने कब्जा हटवाने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी ने तकरीबन पंद्रह दिन पहले कब्जा हटवा भी दिया था पर कब्जा हटाने में भेद – भाव का आरोप लागते हुए कमलेश ने फिर से इस सम्बन्ध में याचिका दाखिल कर दी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश न्यायालय द्वारा दिया गया है। इसके बाद शुक्रवार को अरविंद मलप्पा बंगारी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।इन सबके साथ ही इस प्रकार के सभी अवैध मकानों को गिराने का निर्देश भी दिया गया, जो की लोक निर्माण की ही भूमि पर बनाये गए है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर जीएम सचान, नायब तहसीलदार मछलीशहर संतोष शुक्ल, थानाध्यक्ष सुजानगंज हरि प्रकाश यादव, जिला जज अजय त्यागी, गोरख यादव समेत बाकी पुलिस दल भी उपस्थित रहा।