रायबरेली में टला बड़ा रेल हादसा

रायबरेली में टला बड़ा रेल हादसा

रायबरेली। प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आज सुबह दुर्घटना ग्रस्त होने से बची। ट्रेन जब गंगागंज पूर्व केबिन के पास पहुंची तो एक संदिग्ध युवक ने ट्रेन के इंजन में छेड़छाड़ शुरू कर दी। 

गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका जिससे एक बड़ा हादसा होने टला। 

युवक ने ट्रेन के इंजन के घुसकर हार्न बजाना शुरू कर दिया, हार्न की आवाज सुनकर लोको पायलट ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर ट्रेन को रोका। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। संदिग्ध युवक को तुरंत हिरासत में लेते हुए पूरे ट्रेन में तलाशी ली गयी तब कहीं जाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava