सरेराह तमंचे के बल पर चैन लुटाने वाला अपराधी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच व लक्सा थाना को मिली संयुक्त सफलता
विगत 12 जून के शाम को किड्सकॉप दुकान समीप कंचन जायसवाल को गले का चैन दो अज्ञात बदमाशों ने असलहा दिखाकर चीन लिया था, छीना-छपती दौरान आधी चैन मौके पर गिर गयी थी जबकि आधी चैन लेकर बदमाश लेकर फरार हो गए थे, दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज घटना पास के गई दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। जिसको लेकर आम जनमानस में काफी आक्रोश व्याप्त था। इसी क्रम में आज महिला से चैन स्नेटीचिंग करने वाला लुटेरा को गिरफ्तार, लूटी हुयी आधी चैन सहित तमंचा व कारतूस और मोटर साइकल बरामद।
एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने पकड़े गए विनोद भारती को मीडिया के सामने पेश किया
आज शुक्रवार को प्रभारी क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह फाॅर्स के साथ चोरी की घटना पर रोकथाम के लिए अपराधियों की तलाश में गिरजाघर चौराहे पर लक्सा थाना प्रभारी से बातचीत कर रहे थे की मुखबिर से सूचना मिली की कुछ दिन पहले महिला के साथ हुयी वारदात में लिप्त अपराधी औरंगाबाद से रामकुंड अखाड़े की और किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच व् लक्सा थाना की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी व् पीछा कर रामकुंड अखाड़े से आरोपी विनोद भारती पुत्र स्व. दशमी लाल निवासी आदर्श नगर कॉलोनी मण्डुआडीह को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य बदमाश शेरू खान निवासी दालमंडी चौकी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस संग छीने गए आधा चैन बरमसद किया गया।
पकड़े गए विनोद भारती के ऊपर पहले से विभिन्न धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज है
पूछताछ दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया की बारह तारीख के दिन हम लोग अंग्रेजी शराब पिए हुए थे की लक्सा समीप किड्सकैप दुकान समीप एक महिला पर नजर पड़ी जिसका चैन साफ़ साफ दिख रहा था, हम लोगो ने मौका पाकर उक्त महिला से तमंचे के बल पर चैन छीनने की कोशिश किये जिसमे चैन का कुछ हिस्सा ही हाथ लगा जिसको लेकर हम लोग तमंचा लहराते हुए भाग निकले, जब हम लोग की फोटो अख़बार में आया तो हम लग मिर्जापुर में छिप कर रह रहे थे और अपने वेश भूषण बदल कर छिपे हुए थे, आज हमलोग द्वारा चैन स्नेचिंग के फ़िराक ने आये थे की अप्प लोगो ने पकड़ लिया।
उक्त आरोपियो पर वाराणसी जनपद के विभिन्न थाना पर कई धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने में प्रभारी क्राइम ब्रांच सहित हेड कांस्टेबल श्याम लाल गुप्ता, सिपाही सुमंत सिंह, सुरेंद्र मौर्या, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील राय सहित लक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकश सिंह, उप निरीक्षक दयाराम गौतम, सिपाही अनुज सिंह, राजन खा, रजनीश यादव मौजूद थे।