राजकुमारी हरि प्रिया खिलाफ रामनगर थाने में दर्ज कराया महाराज बनारस ने मुकदमा
वाराणसी: बनारस राजघराना जो कि अधिकांशतः विवादों से दूर ही रहता है। महाराज बनारस की तरफ से रामनगर थाने में उनकी तरफ से उनकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। रामनगर थाने में गुरूवार को अपने प्रतिनिधि के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
राजपरिवार के प्रतिनिधि की तरफ से दर्ज हुआ मुकदमा
राजपरिवार के प्रतिनिधि की तरफ से यह मुकदमा बनारस स्टेट के सिंबल (प्रतीक चिह्न) को लेकर दर्ज करवाया गया है। महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह ने शादी के कार्ड मे बनारस स्टेट का सिंबल छप जाने के कारण गुस्सा होकर अपनी बहन हरि प्रिया के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया को अपनाया है ऐसा बताया जा रहा है।
काशीराज परिवार की तरफ जाहिर की गयी आपत्ति
राजकुमारी हरि प्रिया के पुत्र की शादी 10 जुलाई 2018 को थी ऐसा बताया जा रहा है। बनारस स्टेट का प्रतीक चिन्ह (सिंबल) उस शादी के कार्ड पर छप गया था। काशीराज परिवार की तरफ से इसी बात को लेकर आपत्ति जाहिर की गयी थी। गुरूवार देर शाम अपने प्रतिनिधि बृजनंदन श्रीवास्तव के जरिये महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह ने रामनगर थाने में बनारस स्टेट के ऑफिसियल सिंबल का गलत उपयोग किये जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया।
राजपरिवार की तरफ से नहीं दी गयी आधिकारिक सूचना
दूसरी तरफ इस मामले में राजकुमारी कृष्ण प्रिया ने कहा कि हम बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना महाराज की तरफ से अब एक सामान्य बात हो गयी है। हम बहन – भाई मिलजुल कर रहें ऐसा बीच के लोग नहीं चाहते है। रामनगर किले में शांति बनी रहे। कुछ लोग ऐसे है जो यह नहीं चाहते है। राजकुमारी हरि प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है इस मामले में रामनगर एसएचओ ने बताया। इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना इधर राजपरिवार की ओर से भी नहीं दी गयी है।
कुछ महीने पहले भी विवाद उभर कर आया था सामने
राजमहल में महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह वा उनकी बहन कृष्ण प्रिया में कुछ महीने पहले विवाद उभर कर सामने आया था। वहीं स्वर्गीय महाराज डॉ विभूति नारायण सिंह की तीनों पुत्रियों (हरि प्रिया, कृष्ण प्रिया वा विष्णु प्रिया) के संग राजमहल में अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है यह बात राजकुमारी कृष्ण प्रिया के अनुसार कही गयी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके रहने की जगह भी बुरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं।
लम्बे समय से सम्पत्ति को लेकर चल रहा है विवाद
हम आपको बताते चले कि काफी लम्बे समय से न्यायालय में राज परिवार में सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहे है। इन सबके बाद भी लगभग हमेशा ही वाराणसी राज परिवार इन सारी चर्चाओं से दूर ही रहता है।