प्रधानमंत्री रोजगार सृजन और खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
वाराणसी। आज से वाराणसी में खादी ग्रामोद्योग और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के 15 दिवसीय कार्य्रकम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल रविंद्र जायसवाल द्वारा फीता काटकर लिया।
रविंद्र जायसवाल ने खादी से बनी वस्तुओं के लगभग 100 दुकानों का अवलोकन किया। और खादी से बने वस्तुओं के बारे में जानकारी ली।
राज्य एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आज खादी उद्योग को उसी स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है जिस प्रकार बनारसी साड़ियों का महत्व रहा है। खादी को एक पहचान दिलाने के लिए अगर मंत्रियों के आयोजनों में खादी के वस्त्रों को दिया जाय तो खादी की बिक्री में बढ़ोत्तरी होगी।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”