राम ने किया रावण का दहन, असत्य पर हुयी सत्य की विजय

राम ने किया रावण का दहन, असत्य पर हुयी सत्य की विजय

वाराणसी। बुराई पर अच्‍छाई का प्रतीक विजयादशमी पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया।

जहां एक ओर पीएम के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में भगवान श्री राम ने रावण का वध किया वहीं गोरखपुर के बर्डघाट रामलीला मैदान में नौ दिन तक रामलीला का मंचन के अंतिम दिन जहां पर कलाकारों ने यहां पर दर्शकों का मन मोह लिया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उनका अभिवादन किया। 

इस दौरान श्रीराम के तीर लगते ही रावण धू-धूकर जलने लगा। इसी के साथ बुराई पर अच्‍छाई की जीत हुई और भगवान श्रीराम ने लंका जीतकर अयोध्‍या की तरफ कूच किया। अयोध्‍या में उनका भव्‍य स्‍वागत के लिए सजाया गया, तभी से हम सभी विजयादशमी का त्‍योहार धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava

Related articles