प्राइवेट कम्पनी के विरोध में उतरे निवेशक, लगाया किडनी बाजार
वाराणसी। एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा करोड़ो का चूना लगाये जाने के विरोध में वाराणसी के जिला मुख्यालय पर कंपनी के निवेशकों ने प्रदर्शन करते हुए किडनी का बाजार लगाया।
कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों ने कहा कि प्राइवेट कंपनी में निवेश करने और कंपनी के द्वारा चूना लगाये जाने के कारण स्थिति अब ऐसी हो गयी है कि उन्हें अपनी किडनी बेचकर उधार चुकाना पड़ेगा।
निवेशकों ने कहा कि इस धोकेबाजी की सूचना मुख्यमंत्री से लेकर सभी आला अफसरों तक को दी गयी मगर सभी चुप्पी साधे हुए है।
बता दे कि कोलकाता की एक प्राइवेट कम्पनी ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में निवेशकों से निवेश कराया मगर निवेशकों को न तो इसका लाभ मिला और न ही कोई ऐसी चीज ही मिली जिससे उनके पैसों की भरपायी हो सके।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”