काशी पे आधारित काशी की पहली फिल्म, जानिये रामनगर UP 65 के बारे में
वाराणसी: वैसे तो बनारस के ऊपर कई फिल्मे बन चुकी है जिसमे रांझणा, मुहल्ला अस्सी से लेकर बनारसी बाबू तक का नाम अाता है। इन फिल्मो का कुछ भाग काशी नगरी में फिल्माया गया था पर अब एक ऐसी फिल्म आ रही है, जो पूरी तरह से बनारस के ऊपर बनी है और बनारस के व्यक्तियों द्वारा बनायीं गयी है। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी वाराणसी के ही है और फिल्म कि सारी शूटिंग वाराणसी में कि गयी है।
यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज़ होने वाली है, इस फिल्म के मुख्य भूमिका में सभी वाराणसी के ही कलाकार है। फिल्म का निर्माण आकाश गंगा म्यूजिक एंड फिल्म्स वाराणसी एंड दिव्याज क्रिएशन के बैनर तले हुआ है।
यह फिल्म किशोरों के प्रेम कहानी के ऊपर आधारित है, और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक वाराणसी के ही संतोष कुमार सिंह है और इस फिल्म की सह निर्माता सरिता श्रीवास्तव है। इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में वाराणसी के ही रोशन श्रीवास्तव और एकता है और इस फिल्म का लेखक अनंत श्रीवास्तव है, जिन्होंने बनारस की इस कहानी का लेखन किया है।
इससे पहले भी कई फिल्मे बनारसी अंदाज़ और बनारस की गलियों का बखान कर चुकी है इनमे से कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर भी जमके धमाल मचाया जिसमे रांझणा कि कहानी को कौन भूल सकता है। अब देखना होगा क्या अपने कहानी और अभिनय के बल पर यह फिल्म लोगो को सिनेमाघरो तक खींचने में सफल हो पाती है।
रिलीज़ डेट – 16 मार्च 2018
निर्माता – संतोष कुमार सिंह, सरिता श्रीवास्तव
निर्देशक – संतोष कुमार सिंह
क्रिएटिव निर्देशक – अमर दुबे
लेखक – अनंत श्रीवास्तव
नीचे देखिये इस फिल्म का ट्रेलर