भारी मात्रा में अवैध सिगरेट बरामद, अट्ठारह लाख बहत्तर हजार रूपये बताई जा रही है क़ीमत
चेकिंग के दौरान पकड़ाया भारी मात्रा में अवैध सिगरेट, चंदौली से इलाहबाद की तरफ जा रहा था वाहन।
शनिवार को रामनगर थाना उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा टेंगरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करे रहे थे। मुखबिर से सुचना मिली की चंदौली की तरफ से इलाहबाद को जाने वाली एक महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 67 टी 6629 जो की विश्वसुंदरी के तरफ आ रही है,जिस पर भारी मात्रा में अवैध सिगरेट के पैकेट लदा है जो की व्यापर कर एवं सेल्स टैक्स की चोरी करके ले जाया जा रहा है।
प्राप्त सूचना पर विश्वास करते हुए रामनगर थाना प्रभारी हमराही फाॅर्स के साथ ढूढंराज पुलिया के पास छोटे वाहनों की चेकिंग किया जाने लगा, तभी वहा उक्त वाहन आती हुयी दिखी, मुखबिर ने इशारे करते की इसी वाहन पर अवैध सिगरेट लदे है, कहते हुए इधर उधर हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने वाहन को रोककर चेक किया तो वाहन से तीस बंडल बरामद किए, प्रत्येक बंडल में दो कार्टून था और हर कार्टून में 48 छोटा बंडल था जिसमे प्रत्येक छोटे बंडल में 25 सिगरेट था जिसका बाजार में 18,72,000 (अट्ठारह लाख बहत्तर हजार रूपये) कीमत बताया जा रहा है।
गिरफ्तार वाहन चालक अरविन्द नट पुत्र स्वर्गी अदालत नट निवासी वार्ड नंबर 4 काशीराम आवास, दिलदार नगर जनपद चंदौली पर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस टीम के सदस्य उ0नि0 अनिल कुमार थाना रामनगर वाराणसी, उ0नि0 ब्रजेश कुमार सिंह थाना रामनगर वाराणसी, का0 990 विश्वम्भर नाथ राय थाना रामनगर वाराणसी, का0 दिग्विजय यादव थाना रामनगर वाराणसी, का0 1278 अरविन्द यादव थाना रामनगर वाराणसी मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रभारी मीडिया सेल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।