योग दिवस पर योग सिखाने के लिए योग गुरुओं की सूची तैयार कर ली जाए: जिलाधकारी
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने आगामी 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिले में व्यवस्थित रूप से आयोजन सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने 21 जून से पूर्व इसका रिहर्सल किए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योग दिवस पर योग सिखाने के लिए योग गुरुओं की भी सूची तैयार कर ली जाए। साथ ही जिले में आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रतिभाग किए जाने हेतु इसके व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया।
15 अगस्त से पूर्व प्रत्येक दशा में शौचालयों का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र रविवार को अपने कैंप कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित शौचालयों का निर्माण युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 15 अगस्त से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता आसामी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को योजना अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों को भी युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय अवधि के अंदर हालत में पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मनिंद्र नाथ उपाध्याय सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के पीड़ितों से मिले जिलाधिकारी, जाना उनका हाल
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ रविवार को महमूरगंज स्थित डॉ आर के ओझा के चिकित्सालय में मोतियाबिंद ऑपरेशन के पीड़ितों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा तथा इन पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सक से भी उनके सुधार के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। गौरतलब है कि गत दिनों एक निजी चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद इन पीड़ितों कि नेत्रज्योति वापस नही आ सका था।