चोरी की गाड़ी सहित दो चोर गिरफ्तार
रविवार को थाना मंडुवाडीह के उप निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह सहजित श्रीकांत मौर्या, अजय दुबे, सिपाही मुन्ना यादव, मुकेश कुमार सिंह द्वारा रात्रि गश्त व रोकथाम जुर्म जरायम चौकी क्षेत्र डीएलडब्लू में कन्दवा गेट पर थे कि सूचना मिली की दो चोरी की गाडी बेचने के लिए दो व्यक्ति इसी तरफ आ रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा दबिश देकर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत दौरान बताया की मुखबीर से सूचना मिली चोरी की स्कूटी व मोटर साइकिल के साथ दो व्यक्ति बेचने हेतु परमहंस नगर की तरफ से कन्दवा गेट की तरफ आ रहे है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है। इस सुचना पर विश्वास करते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए परमहंस नगर जाने वाले मार्ग के मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद दो अलग-अलग मोटर साइकिल व स्कूटी के साथ दो व्यक्ति परमहंस नगर कालोनी की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, मुखबीर ने इशारा करके बताया कि ये वही व्यक्ति है इसके बाद मुखबीर मौके से हट बढ़ गया जिन्हे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया कि नजदीक आने पर पुलिस वालो को देख मुड़कर भागना चाहा कि एक बारगी दविश देकर दोनो व्यक्तियों को मोड़ पर ही घेरकर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति ने नाम पता कृष्णा प्रताप सिंह पुत्र राम किशोर सिंह नि0 चन्दनपुर चुरामनपुर मुडैला थाना लोहता उम्र 24 वर्ष, जोंटी उर्फ विशम्भर राज वर्मा पुत्र राज कुमार वर्मा नि0 E3 इण्ड्रस्ट्रीयल स्टेट चाँदपुर थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष बताया, जिनके कब्जे से दो मोबाईल फोन सैमसंग काले रंग और वन प्लस सिल्वर रंग का, बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकल प्लसर एनएस 200 सीसी व स्कूटी एक्टीवा 5जी बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब हो की स्कूटी एक्टीवा 5जी चेचिस न० JF50E78008944 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/18 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित है।