277 लीटर अवैध बॉम्बे व्हिस्की बरामद, वाराणसी पुलिस को मिली सफलता
वाराणसी पुलिस ने गुरुवार को विश्वसुंदरी पुल समीप नाजायज़ मिश्रित शराब का एक बड़ा जस्ता हाथ लगा। 277 लीटर बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की को बनारस के माध्यम से बिहार सप्लाई किया जा रहा था, जिसका भंडाफोड़ रामनगर पुलिस ने किया। बिहार नेमप्लेट वाली स्कार्पियो के दिग्गी व सीट से 1536 शीशी अवैध शराब बरामद किया गया।
गुरुवार को थाना प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव हमराही संग थाना हाज़ा से प्रस्थान कर आदेशानुसार उच्चाधिकारीगण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के आदेश पर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त में चैकिंग के लिए विश्वसुंदरी पुल के निचे मौजूद थे। मुखबिर से सूचना मिला कि डाफी टोल टैक्स लंका की तरफ से हाईवे होते हुए एक महिंद्रा स्कार्पियो जिसका पंजीयन संख्या बीआर 24पी 9525 है जिसमे नाजायज़ मिश्रित फर्जी रैपर शुदा शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल सहित प्रधान ढाबा के सामने नेशनल हाईवे भीटी के पास घेर के पकड़ लिया गया। वाहन से तलाशी दौरान नाजायज़ मिश्रित फर्जी रैपर शुदा शराब कुल 1536 शीशी 32 पेटी जिसमे प्रति पेटी 48 शीशी मिलाकर कुल 277 लीटर जिसपर बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की लिखा हुआ था। उक्त बरमाद शराब फर्जी रैपर शुदा उपरोक्त वाहन से परिवहन करके बिहार भेजा जा रहा था, जिसकी बाजारू कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हज़ार रूपए है।
उक्त अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम तहत विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदी में मुख्यत रामनगर थाना प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, सिपाही अरविन्द यादव, अरविन्द यादव, अजित यादव, विशेस्वर राय, विनोद कुमार यादव, वैभव यादव उपस्थित थे।