जानिए इस लॉक डाउन में दिव्यांगों को क्या मिला
वाराणसी। इस लॉक डाउन ने देश के सभी लोगों को परेशान किया। कहीं लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हुई तो कहीं लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ये वो लोग थे जिन्हें भगवान ने हर प्रकार की शरीरिक सुविधा से नवाजा है मगर उन लोगों का क्या जिन्हें हम और समाज दिव्यांग के नाम से जानते है।
समाज मे दया के पात्र की नजरों से देखे जाने वाले ये दिव्यांग भी अब किसी के मोहताज नही है। भारत सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इन दिव्यांग जनों को लेकर कई सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिनका लाभ इन लोगों को मिला है और ये लोग बखूबी उसका इस्तेमाल भी कर रहे है।
इस देश व्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर यूपी सरकार की ओर से इन दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन को दुगना किया गया और समय से पहले ही इन्हे दे दिया गया ताकि इनके भरण पोषण में कोई कमी नहीं आये। दिव्यांगों ने बताया कि इस कोरोना काल में जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी मदद की।
सरकार के द्वारा दिए गए सहयोग को लेकर वाराणसी के दिव्यांग जनों ने धन्यवाद दिया है। वैसे इन दिव्यांग लोगों को सरकार की तरफ से ट्राई साईकिल, उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।