Loksabha Election 2019 से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आज आएंगे अमित शाह
वाराणसी: Loksabha Election 2019 के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं। वहीं आचार संहिता के लागू होने से पुलिस व प्रशासन भी सब पर कड़ी नजर रखें हुए हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में Loksabha Election 2019 में पूर्वांचल की राजनीति को साधने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचेंगे। वह यहां पर पूर्वांचल की 26 सीटों की समीक्षा पीएम के संसदीय कार्यालय से करेंगे।
Loksabha Election 2019 को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति
हम आपको बताते चलें Loksabha Election 2019 की घोषणा के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यहां पर आना होगा। उनके द्वारा वर्तमान स्थिति की नब्ज टटोलने के साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव के अनुभवों के आधार पर छठें और सातवें चरण के चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं वह जिलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सीधा संवाद भी कायम करेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कार्यकर्ताओं में सोशल मीडिया से लेकर चल रहीं जमीनी तैयारी तक उत्साह भरने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वह चुनाव प्रबंधन समिति व चुनाव संचालन समिति के साथ बैठकर वाराणसी की चुनावी रणनीति बनाएंगे।
पीएम के नामांकन की तैयारियों को अमित शाह देंगे अंतिम रूप
इन सबके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पीएम मोदी के नामांकन की तैयारियों को अंतिम स्वरूप भी प्रदान करेंगे। ज्ञात करावा दें कि साल 2014 में उत्तर प्रदेश में हुई भाजपा की जीत में राष्ट्रीय महामंत्री के तौर पर अमित शाह ने अहम् भूमिका निभाई थी। इन सबके अतिरिक्त वहीं यह भी अनुमान लगाए जा रहे है कि भाजपा उम्मीदवारों का इंतजार अब पूर्वांचल की कई सीटों पर खत्म हो सकता है।