वाराणसी पहुंची महाराजा एक्सप्रेस, विदेशी पर्यटकों का भारतीय अंदाज में किया गया स्वागत 

वाराणसी पहुंची महाराजा एक्सप्रेस, विदेशी पर्यटकों का भारतीय अंदाज में किया गया स्वागत 

वाराणसी। दिल्ली से महाराष्ट्र तक जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस आज वाराणसी पहुंची जहां ट्रेन में सफर करने वाले विदेशी पर्यटकों का भारतीय अंदाज में स्वागत किया गया। अत्यंत सुख सुविधाओं से सुसज्जित इस ट्रेन में दुनिया भर के विदेशी सैलानी सफर तो करते ही है बल्कि भारत के धरोहरों का अवलोकन भी करते है। 

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची महाराजा एक्सप्रेस को इन्डिया टूरिज्म वाराणसी के द्वारा फैसिलिटेट किया जाएगा। महाराजा एक्सप्रेस में आने वाले विदेशी सैलानियों को सारनाथ भ्रमण के साथ-साथ गंगा आरती का अवलोकन की व्यवस्था ट्रैवल ओसियन द्वारा किया गया है। 

महाराजा एक्सप्रेस की क्या है विशेषता 

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को सबसे अधिक सुविधा वाली ट्रेनों में गिना जाता है और इसकी शुरुवात 2010 में की गयी। सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित इस ट्रेन में 23 डिब्बे है और 88 यात्रियों के सफर करने की व्यवस्था की गयी है। इस ट्रेन में सबसे सस्ते टिकट की कीमत 193490 रुपये है, जबकि सबसे महंगे टिकट की कीमत 1733410 रुपये है। 

महाराजा एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, जयपुर, जोधपुर, खजुराहो, लखनऊ, मुंबई, वाराणसी, रणथम्भोर, उदयपुर  अजंता तक के सफर में विदेशी पर्यटकों को भारत के धरोहरों का अवलोकन कराते है। 
महाराजा ट्रेन को 2012-2017 तक के लिए वर्ड ट्रेवल अवार्ड और 2015 -2016 में सेवन स्टार लक्ज़री अवार्ड मिल चुका है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles