शहीद रमेश यादव की पत्नी ने किया PM Modi का धन्यवाद, मां ने कहा ‘और मारो’
वाराणसी: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए लाल रमेश यादव के घर 12 दिन बाद उनकी पत्नी सहित मां के चेहरे पर थोड़ी ख़ुशी देखने को मिली है। जिसकी वजह बनी है भारतीय वायुसेना मिराज 2000 बमवर्षक विमान जिसने 1000 किलो बम भोर में तकरीबन तीन बजे पकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर गिराए एवं आतंकियों के तीन बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। शहीद रमेश के घर उनकी शाहदत के बाद इस सूचना के मिलते ही पहली बार खुशी आई है।
शहीद की पत्नी ने भारतीय वायुसेना को दिया धन्यवाद
वहीं PM Modi एवं भारतीय वायुसेना को इस खुशी के लिए शहीद की पत्नी ने धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही यह बात भी कही है कि पकिस्तान में बैठे एक-एक आतंकी को खत्म कर दिया जाए। वहीं इस कार्रवाई के लिए शहीद की मां ने कहा है कि इससे तसल्ली मिली है पर PM Modi से बड़ी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध है।
देश को हो रहा है इस से कार्रवाई गर्व
आज भोर में पकिस्तान पर भारतीय नौसेना के विमान मिराज द्वारा जिस तरह कार्रवाई की गई है। उससे समस्त देश को गर्व हो रहा है, इस करवाई की वजह से स्थान स्थान पर खुशी मनाई जा रही है। बता दें कि शहीद की पत्नी के चहेरे पर जो कि पिछले 11 दिनों से आँसुओं की धारा बहा रही थी इस करवाई से थोड़ी खुशी थी वहीं शहीद की मां वायुसेना की कर्रवाई से काफी जोश में दिख रहीं थी।
शहीद की मां ने कहा और बड़ी हो कार्यवाई
शहीद की पत्नी ने रेनू यादव से अपनी बात में कहा कि पकिस्तान को जवाब देने के लिए PM Modi को धन्यवाद। जो भी अब हुआ है पकिस्तान उसी का हकदार है। वहीं इस कार्यवाई से शहीद की मां खुश तो है पर उन्हें लगता है कि पकिस्तान के विरुद्ध इसके बाद और भी बड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सभी माओं के बेटों की शाहदत का बदला एक एक आतंकी को ढूंढ ढूंढ कर मार कर लो तभी बदला पूर्ण होगा।