सांसद रवि किशन ने केजरीवाल के उत्तर भारतीयों पर दिए गए बयान पर जतायी नाराजगी 

सांसद रवि किशन ने केजरीवाल के उत्तर भारतीयों पर दिए गए बयान पर जतायी नाराजगी 

गोरखपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा उत्तर भारतीयों पर दिए गए बयान पर गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार बनाने में उत्तर भारतीय का योगदान सबसे अधिक है। 

रवि किशन ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने एक बयान में उत्तर भारतीयों पर बोला कि यूपी बिहार के लोग 500 रूपये में दिल्ली आते है और एम्स में फ्री इलाज करवाकर चले जाते है।

रवि किशन ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने में सबसे बड़ा योगदान उत्तर भारतीयों का ही है। यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा आईपीएस और आईएएस चुने जाते है। रवि किशन ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल का पूर्वांचल और आस पास रहने वाले लोगों के प्रति क्या आस्था है ये बयानों से दिख रहा है। 

रवि किशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ऐसे बयानों पर रोक लगाने की सलाह देते हुए उत्तर भारतीयों से माफ़ी मांगने को कहा। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava