जेल में हिन्दू बंदियों के साथ मुस्लिम बंदियों ने रखा नवरात्रि का व्रत  

जेल में हिन्दू बंदियों के साथ मुस्लिम बंदियों ने रखा नवरात्रि का व्रत  

गोरखपुर। नवरात्रि में पूरे देश में लोगों के व्रत रखने की मान्यता है। ऐसे में बाहरी दुनिया से अनजान जेल के अंदर रहने वाले बंदी भी नवरात्रि का व्रत रख रहे है। 

गोरखपुर की जेल में भी बंदियों ने नवरात्रि का व्रत रखा है मगर आश्चर्य यह है कि हिन्दू बंदियों के साथ मुस्लिम बंदियों ने भी नवरात्रि का व्रत रखा है। 

गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा नजारा गोरखपुर की जेल में देखने को मिला जहां हिन्दुओं बंदियों के साथ 5 मुस्लिम बंदियों ने नवरात्रि का व्रत रखा है। 

गोरखपुर के जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंदियों में नवरात्रि का उत्साह दिखाई दे रहा है। जेल प्रशासन की ओर से बंदियों को फलाहार मुहैया कराया जा रहा है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava