यूपी में अब पांच वर्ष बाद होगी सरकारी नौकरियों की मौलिक नियुक्ति 

यूपी में अब पांच वर्ष बाद होगी सरकारी नौकरियों की मौलिक नियुक्ति 

यूपी में अब आसान नहीं होगी सरकारी नौकरी की राह। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी नौकरियों को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है जिसके अंतर्गत अब 5 वर्ष बाद ही मौलिक नियुक्ति होगी। 

योगी सरकार ने सरकारी नौकरी करने वालें लोगों की आराम तलबी को विराम देने की नियत से ये फैसला लिया है।

ज्यादातर देखा गया है कि सरकारी नौकरी करने वालें लोग आराम तलबी के शिकार होते है और उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। 

योगी सरकार के द्वारा सरकारी नौकरियों के नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत अब समूह ‘ख’ व ‘ग’ भर्तियों में पांच वर्ष तक संविदा पर तैनाती की जाएगी।

इसके अलावा चयन के बाद भी पांच वर्ष तक संविदा कर्मचारियों के तौर पर काम करना होगा। 

नौकरी के दौरान हर छह माह में कर्मचारी का मूल्यांकन होगा जिसमें हर वर्ष 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले सेवा से बहार हो जायेंगे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava