नितिन गडकरी ने ट्वीट की बदलते बनारस की चार तस्वीरें
वाराणसी: पीएम मोदी बनारस का दौरा 12 नवंबर को करने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इन सबके बीच वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण सहित शिलान्यास भी करेंगे।
रिंग रोड का होना है पीएम के हाथों लोकार्पण
पीएम मोदी के हाथों सबके ज्यादा चर्चित परियोजना रिंग रोड का भी लोकार्पण होना है। बाबतपुर वाराणसी एयरपोर्ट रोड की चार तस्वीरें इसको ले करके केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ट्वीट की गई हैं। साथ ही उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट में हैशटैग के साथ उन्होंने लिखा है बदलता बनारस।
सुगम यातायात की सुविधाओं की सौगात देंगे पीएम
हम आपको बताते चले कि पीएम द्वारा लोकार्पण करने सहित उस पर चलने की भी योजना निर्धारित है। यदि सूत्रों की माने तो पीएम सुगम यातायात की सुविधाओं की सौगात हरहुआ से संदहा तक 16 किमी रिंग रोड पर चल कर जौनपुर के साथ ही आजमगढ़ व गाजीपुर मार्ग के लिए भी देंगे।
पीएम के इस दौरे में मिशन 2019 की मिलेंगी झलक
बता दे कि पीएम ने इससे पहले जहां कहीं भी रिंग रोड, सड़क एवं टनल का लोकार्पण किया है वहां पर चहलकदमी की है। तीन बड़े प्रोजेक्ट के लोकार्पण सहित मिशन 2019 की भी झलक पीएम मोदी के इस 15वें दौरे में देखने को मिलेगी। इस वजह से उन लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में लाया जाएगा जिन्होंने केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं काशी के इस दौरे में काशी के विकास कार्यक्रम पर भी प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करके बातचीत की जा रही है। खास बात यह है कि पीएम प्रबुद्धजनों से ही 2014 से पूर्व की काशी एवं अब की काशी में परिवर्तन का अनुभव सुनना चाहते हैं।