सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे पर 26 को नोटिस
ज्ञानपुर। जिला मुख्यालय से लगे चकटोडर और बालीपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे 26 अतिक्रणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
इससे तालाब, खलिहान और बाग आदि की जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप सा मच गया है। उन लोगो को 15 दिन के अंदर सरकारी जमीन पर से स्वत: अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।
हम आपको बताते चले कि हर संभव प्रयास के बाद भी खलिहान, चारागाह, बागान और तालाब आदि जमीनों पर कब्जा हो ही रहा है। सरकारी भूमि पर लोग कब्जा करते ही जा रहे है। कहीं फसल लगी हुई है तो कहीं बड़े-बड़े शानदार घर बन गए हैं। इन सबकी वजह से परेशानी निरंतर बढ़ती ही जा रही हैं।
हम आपको ज्ञात कराते चले कि ज्ञानपुर तहसील प्रशासन ने नगर से सटे चकटोडर एवं बालीपुर गांवों के उन 26 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।
तहसीलदार ने जिन लोगो के लिए नोटिस जारी किया है उनमें चकटोडर निवासियो के नाम इस प्रकार से है अली, चट्टर शर्मा, गुलाब शर्मा, अहमद, अस्मत, अनीस, रमजान, अनिल, सत्येंद्र, शेषपति, गुलाबधर, विभूति नारायण, अशोक कुमार, इंदुपति, हरिमोहन, महेंद्र पति, भुलेश्वर तिवारी, भूपेश तिवारी और बालीपुर निवासी दीपक शर्मा, राजकुमार, पप्पू शर्मा, नूर मोहम्मद, शिवराम, शमशेर।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 15 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का जो नोटिस जारी किया गया है इन सबके अलावा 1:10 लाख रुपये जुर्माना जमा करने का भी आदेश दिया गया है।यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि ग्रामीणों को फसल काटनी है तो उनको 5500 रुपये की अग्रिम धनराशि जमा करनी होगी। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
गावों की स्थिति यही है वहां पर ज्यादा से ज्यादा जमीनों पर लोग अवैध कब्ज़ा कर खेतीबारी करते ही है।