वाराणसी: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए हुई बैठक
वाराणसी: शुक्रवार को जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के लिए गुलाब बाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि पर्यटन को हब के रूप में समस्त विश्व में स्थापित करना ही आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इन सबके साथ ही शहर के समस्त लोगों के साथ मिलजुल कर अतिथि देवो भव: की परंपरा को आगे ले जाना है। साथ ही कहा कि प्रत्येक विश्व के हर कोने से आने वाले प्रवासियों के आतिथ्य की जिम्मेदारी भी हम सबकी ही है।
सांस्कृतिक विरासत को समझने में करनी होगी मदद
सिर्फ इतना ही नहीं शहर के पौराणिक और ऐतिहासिक जगहों से परिचय करवाने के साथ ही उन्हें अपने घरो में ठहराने व सांस्कृतिक विरासत को जानने तक में मदद करना हमारा कर्तव्य है। साथ ही यह भी कहा कि उनको इस बात का आभाष न हो की वह कहीं बहार आ गए है। वहीं संगठन महामंत्री रत्नाकर ने कहा कि घर हो या फिर बाहर उनकी पूरी सहायता करना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने संचालन का कार्यभार उठाया व बैठक में सम्मलित हुए आत्मा विश्वेश्वर, डॉ. विश्वनाथ दूबे सहित, डॉ. अनूप जायसवाल, नवरतन राठी व अन्य।
प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रवासी बनाये गए
हम आपको बताते चले कि शुक्रवार से भाजपा महानगर के सभी मंडलों में होने वाली बैठक की शुरुआत हुई। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रवासी बनाये जाने के साथ ही मंडल प्रभारी के अलावा सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर प्रवासी भी तीन दिवसीय इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ जहां छह मंडलों में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बैठक की तो पांच में प्रभारी प्रभाशंकर पांडेय ने बैठक की। सदस्यता फार्म भी बूथों पर जमा किए गए।
सत्यापन प्रत्येक बूथ पर किया गया
20 एससी, एसटी सदस्य बनाने के काम का सत्यापन प्रत्येक बूथ पर किया गया। वहीं रन फार फन का कार्यक्रम 31 अक्तूबर को मलदहिया स्थित सरदार पटेल की जयंती पर किया जायेगा। इन सबके साथ ही विधानसभावार प्रभारी भी बनाए गए। जहां राहुल सिंह को कैंट का प्रभारी बनाया गया वहीं चंदशेखर को उत्तरी व काशीनाथ को दक्षिणी का प्रभारी बनाया गया।