सुलझ गया पंचगंगा घाट हत्याकांड का रहस्य, जानिए क्यों दोस्त ने की थी हत्या
वाराणसी: कल शाम कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिसमे उसने होली के दिन पंचगंगा घाट पर हुई मनोज यादव की ह्त्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर रंजीत सेठ को गिरफ्तार किया। पकडे गए अभियुक्त रंजीत सेठ के पास से घटना इस्तेमाल की गयी 7.65 एमएम की पिस्तौल को भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ दिन पहले मृतक मनोज से उसका विवाद हुआ था। इसी वजह से उसने रंजिशवश मनोज को गोली मार दी थी।
इस मामले पर हमसे बात करते हुए एसपी सिटी दिनेश सिंह ने पुरे मामले का खुलासा किया और बताया कि होली के दिन पंचगंगा घाट इलाके में हुई मनोज यादव की ह्त्या उसके पूर्व के साथी ने ही की थी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त रंजीत सेठ निवासी थाना कोतवाली वाराणसी और मृतक मनोज यादव पूर्व में दोस्त थे, किसी बात को लेकर दोनों का होली के दिन ही कबीरचौरा के पास विवाद हुआ था।
जानिये क्यों मारी थी गोली
कबीरचौरा के पास विवाद के बाद से ही रंजीत अपमान की भावना के साथ मनोज को ढूंढ रहा था। पंचगंगा घाट पर जब उसकी मृतक से एक बार फिर से मुलाक़ात हुई तो वहां भी उनदोनो का झगड़ा शुरू हो गया, और झगडे के दौरान ही आरोपी रंजीत ने 7.65 एमएम की पिस्टल से मनोज पर फायर कर दिया। जिससे मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त शाम में सात चौराहे पर एक पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से असलहे के बल पर 1200 रूपये भी लूटे थे, पुलिस ने रंजीत सेठ निवासी घासी टोला, थाना कोतवाली को भूतई इमली भैरोनाथ से घटना में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर पूर्व में कोतवाली थाने में 16 और भेलूपुर थाने में 1 केस दर्ज है।