वाराणसी: पीएम की सभा में सम्मिलित होंगे 35 हजार भाजपा कार्यकर्ता
राजातालाब/वाराणसी: 12 नवंबर को पीएम मोदी के बनारस आगमन को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में लग गया है। पीएम 2400 करोड़ रुपये का दीपावली उपहार भेंट स्वरूप देंगे। सोमवार को उनके आगमन को ध्यान में रखकर समस्त मंडलों में बैठक संपन्न हुई। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी लोकसभा के संयोजक लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि तीन हजार कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मंडल से पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। 35 हजार कार्यकर्ता निजी साधन द्वारा कार्यक्रम स्थल वाजिदपुर समस्त महानगर से पहुंचेंगे।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष को सौंपी गई जिम्मेदारी
हम आपको बता दे कि वहीं चार पहिया वाहन सहित बस की व्यवस्था भी दूरदराज के मंडलों में की गई है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम पटेल को कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही अन्य प्रकोष्ठों सहित सभी मोर्चों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं। वहीं बैठक में उपस्थित रहें अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, राजकुमार यादव, अशोक पांडेय, नवीन कपूर, लालजी गुप्ता, मनोज भारद्वाज, राहुल सिंह, लवकुश वर्मा, सत्यम सिंह व अन्य।
राज्यमंत्री के आवास पर हुई तैयारियों की बैठक
बता दे कि दूसरी तरफ वाजिदपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित नागेंद्र रघुवंशी, पिंडरा विधायक डॉ.अवधेश सिंह व अन्य द्वारा किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं राज्यमंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी के आवास पर भी तैयारियों को ध्यान में रखकर बैठक हुई जिसमें इस रणनीति पर विचार किया गया कि कैसे शहर से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाए।
वाराणसी के पीएम 15वां दौरा है अहम्
इन सबके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में राजातालाब मंडल में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित जनसामान्य को भी कार्यक्रम स्थल तक ले जाने पर राय मशवरा हुआ। वहीं मंडल अध्यक्ष प्रेम पाठक द्वारा कहा गया कि पीएम 15वां दौरा वाराणसी के लिए बहुत अहम् है। जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर ज्यादा से ज्यादा तादात में लोगों को ले जाएं।