फ़्रांसिसी राष्ट्रपति संग वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए पुरे दिन का कार्यक्रम
वाराणसी: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए है। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को कई परियोजना का लोकार्पण भी करना है, इसके साथ ही वह फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ नौकाविहार का भी आनंद लेंगे, प्रधानमंत्री का यह दौरा पर्यटन के दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दस बजके पच्चीस मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहा उनका स्वागत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक द्वारा किया गया। इसके पश्चात स्वयं प्रधानमंत्री ने फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो का स्वागत किया जहा मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे।
ये है प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम
10.25 बजे : बाबतपुर एयरपोर्ट
10.50 बजे : बाबतपुर से दादरकलां हेलीपैड, मीरजापुर के लिए प्रस्थान
11:15 बजे : दादरकलां हेलीपैड पर पहुंचेंगे
11:25-11:45 बजे : सोलर प्लांट का शुभारंभ
11:50-12:30 बजे : मीरजापुर से उड़कर बनारस बड़ालालपुर हेलीपैड
12:35-12:55 बजे : संकुल का निरीक्षण
1:05 बजे : बड़ालालपुर हेलीपैड
1:10 बजे : हेलीपैड से उड़ेंगे
1:30 बजे : डीएलडब्ल्यू हेलीपैड
1:35 बजे : हेलीपैड से चलेंगे
1:50 बजे : अस्सी घाट पहुंचेंगे
1:50-2:10 बजे: नौका विहार
2:15 बजे: दशाश्वमेध घाट से सड़क मार्ग से होटल दी गेटवे प्रस्थान
2:30 बजे : होटल दी गेटवे पहुंचेंगे
2:30 से 3:30 बजे : फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ करेंगे लंच
3:35 : होटल दी गेटवे से प्रस्थान
3:40 बजे : पुलिस लाइन हेलीपैड
3:45 : हेलीपैड से डीरेका प्रस्थान
4:05 बजे : डीरेका पहुंचेंगे
4:10 बजे : सड़क मार्ग से मंडुआडीह स्टेशन के लिए प्रस्थान
4:15-4:25 बजे : वाराणसी-पटना एक्स. को दिखाएंगे झंडी
4:25 बजे : डीरेका में सभास्थल के लिए प्रस्थान
4:30-5.30 बजे : जनसभा संबोधन, योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
5.35 बजे : डीरेका से रोड द्वारा चलेंगे
सुबह 10 बजके 25 मिनट पर विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने मिर्ज़ापुर के लिए प्रस्थान किया, जहा उनको दादर कला गांव में 75 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट का उद्घाटन करना है। उसके पश्चात वह फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ दीन दयाल हस्तकला संकुल में कारीगरों के कौशल का निरिक्षण करेंगे, इसके बाद वह हेलीकाप्टर के द्वारा वापस वाराणसी आएंगे, और अस्सी घाट के लिए प्रस्थान करेंगे जहा फ़्रांसिसी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी के संग नौकाविहार का आनंद लेंगे, साथ ही वह डीएलडब्लू प्रांगड़ में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।