वाराणसी: पीएम मोदी के डीरेका प्रवास के दौरान मिली कमियां
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान डीरेका स्थित अधिकारी गेस्ट हाउस में कई सारी कमियां सामने आई थी। इस बात की शिकायत रेल मंत्रालय से एसपीजी ने की थी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल मंत्रालय ने डीरेका के आला अधिकारियों को नई दिल्ली के लिए हाजिर किया गया है।
कॉल व एसएमएस के माध्यम से साधा संपर्क
उप महाप्रबंधक नितिन मेहरोत्रा ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया है कि उनको ऐसी किसी भी बात की कोई खबर नहीं है। महाप्रबंधक के सीयूजी नंबर पर जब जानकारी के लिए कॉल और एसएमएस के माध्यम से संपर्क साधा गया तो उनकी ओर से कोई उत्तर नहीं आया।
डीरेका में रुके थे पीएम
17 सितंबर की रात काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी डीरेका में रुके हुए थे। यदि विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कई अव्यवस्थाएं उस समय सामने आई थी। न सिर्फ दरवाजे पर लगे डोर मैट बल्कि विद्युत अप्लायंस तक कई सारी आसामान्य अव्यवस्थाये दिखीं।
एसपीजी ने लगाई शिकायत
पीएम की सुरक्षा में लगे हुए एसपीजी को गंदगी व कई और खामियां भी दिखाई पड़ी। रेल मंत्रालय से इसकी शिकायत एसपीजी ने लगाई।
रेल मंत्रालय द्वारा पीएम के काशी प्रवास के दौरान हुए इस प्रकार की लापरवाह रवैये को बहुत ज्यादा गंभीरता से लिया गया।
अधिकारियों के बीच है जबरदस्त चर्चा
वहीं दूसरी तरफ कार्रवाई होने के भय से सिविल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की धड़कने और तेज हो गयी है जो कि गेस्ट हाउस की सुविधा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार हैं। डीरेका के अधिकारियों के बीच इस प्रकरण के संबंध में जबरदस्त चर्चा है एवं ऐसी आशंका जाहिर की गयी है कि जिम्मेदार कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।