किसानों के लिए जहरीली बारिश 

किसानों के लिए जहरीली बारिश 

वाराणसी। सभी पर्वों से लेकर मनुष्य की अंतिम यात्रा तक में इस्तेमाल होने वाले फूल के विक्रेता बीते दिनों हुयी बारिश के बाद खून के आंसू रो रहे है। नवरात्रि में इन फूलों के इस्तेमाल में अत्यधिक वृद्धि होती है और इन फूलों की महक से सभी शुभ अवसरों पर सुगंधित छटा बिखरी हुयी होती है। 

दरअसल बीते दिनों हुयी बारिश ने फूलों की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बीते दिनों आयी बाढ़ ने फूलों की खेती को काफी अधिक प्रभावित किया है जिससे फूल से बने मालों की कीमतें आज आसमान छू रही है। 

बाजार में मिलने वाले माले की कीमतें तीन गुनी हो चुकी है। आमजनता भी फूल की बढ़ती कीमतों से परेशानी झेल रही है। फूलों की खेती करने वाले किसान भी इस समस्या से दूर नहीं है और फूलों की अच्छी खेती न हो पाने के कारण बदहाली में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava