पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का ईनामी अपराधी, कई राउंड तक चली फायरिंग
वाराणसी: शहर के सिंहपुर गांव में बुधवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर रामबाबू यादव उर्फ बाबू हत्थे चढ़ गया। पुलिस की गोली से घायल रामबाबू को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके साथ रहा 12 हजार का इनामी बदमाश दीपक वर्मा फायरिंग करते हुए भाग निकला।
मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह के सीने के दाएं तरफ लक्ष्य कर बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में जा धंसी और वो बाल-बाल बच गए। फरार दीपक की तलाश में देर रात तक सिंहपुर गांव में पुलिस की कांबिंग जारी रही। मौके से पुलिस ने .32 बोर की एक अवैध पिस्टल, पांच कारतूस और कैंट के गोइठहां से लूटी गई बगैर नंबर की बाइक को बरामद किया है।
कई वारदातों में शामिल था अपराधी
पुलिस के अनुसार रामबाबू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपों में बनारस और आजमगढ़ जिले में 25 मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी राम कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को सूचना मिली थी कि सिंहपुर गांव में रिंग रोड के समीप दो बदमाश मौजूद हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अपनी टीम के साथ सारनाथ इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र को सूचना देते हुए सिंहपुर गांव पहुंचे।
काफी देर तक चली मुठभेड़
पुलिस की घेरेबंदी देख दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। तकरीबन 30 से 32 राउंड हुई फायरिंग के बीच एक बदमाश भाग निकला जबकि बाएं पैर में गोली लगने के कारण रामबाबू पकड़ा गया। रामबाबू ने पुलिस को बताया कि फरार हुआ बदमाश इनामी दीपक वर्मा है। दोनों सिंहपुर क्षेत्र में एक व्यापारी को लूटने के लिए घात लगाए बैठे थे लेकिन सटीक मुखबिरी की वजह से वो पकड़ा गया।