शहर में चोरी की घटनाओ पे अंकुश लगाने में पुलिस हुई फेल, एक ही दिन में तीन जगह चोरिया
वाराणसी: शहर में होने वाली चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही हैं या फिर कहे पुलिस इन घटनाओ पे लगाम लगाने पे नाकाम हो चुकी हैं क्योंकि मंडुआडीह और कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरो ने तीन जगह चोरी की इस दौरान चोर बंद दो मकान से नगदी और जेवर और इ रिक्शा की बैटरी चुराकर ले गए। पीड़ितों की सुचना पर सम्बंधित थानों की पुलिस घटनास्थलों पर पहुंची पुलिस की जांच महज मौका मुआयना तक ही सिमित रही।
मंडुआडीह थाना अंतर्गत उत्तरी ककरमत्ता निवासी डीरेका कर्मी सैयद साजिद के घर का रोशनदान काट कर चोर घर के भीतर घुसे। साजिद परिवार के साथ कोलकाता गए हुए थे। घर की हबी साफ़ सफाई करने वाली रुखसाना के पास थी।जब रविवार को रुखसाना काम पर पहुंची तब पुरे मामले का खुलासा हुआ मौके की जानकारी मिलने पर दोपहर बाद घर आये साजिद ने बताया कि चार लाख से ज्यादे जेवरात, कीमती कपडे और 68 हज़ार रूपये नगद भी चोरी हुए हैं।
ईरिक्शा की बैटरी तक चुरा ले गए चोर
वही शिवदासपुर में किराये के मकान में रहने वाले विनय कुमार के ईरिक्शा का ताला तोड़कर चोर करीब 30 हज़ार रूपये की बैटरी चुरा ले गए। उधर, कैंट थाना अन्तर्गत हुकुलगंज के निवासी उषा यादव के घर तोड़कर चोर 20 हजार रूपये से ज्यादे के जेवर सामान चुरा ले गए। उषा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर पे आयी तब उसे चोरी के घटना की जानकारी मिली।