सपा सरकार के मंत्री पर कसेगा शिकंजा, पेश होगी अदालत में चार्जशीट
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें आने वालो दिनों में बढ़ने वाली है। सपा सरकार के मंत्री पर कसेगा शिकंजा, पेश होगी अदालत में चार्जशीट। वाराणसी पुलिस को तफ्तीश दौरान लखनऊ से अहम सुराग हाथ लगे है।
रंगदारी मामला
गौरतलब हो की बनारस के जंगमबाड़ी निवासी व्यापारी अरविंद तिवारी के मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगने के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति है। 30 जून को अरविंद तिवारी की तहरीर पर गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से मामले की खोज-बीन में पुलिस जुट गयी थी।
गुरुवार को पुलिस टीम वापस शहर लौट आएगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में अदालत से वारंट भी जारी करा कर लखनऊ जेल में तलब कराया जाएगा। इसके बाद गायत्री का रिमांड बनवा कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। तफ्तीश के दौरान सामने आया कि जिस मोबाइल नंबर से अरविंद को कॉल की गई थी वो लखनऊ के गोसाईगंज निवासी एक मजदूर की पत्नी का था और एक साल पहले उससे खो गया था। इस दौरान जिला पुलिस की टीम ने लखनऊ में उन लोगों से भी पूछताछ की जिनसे हाल के दिनों में रंगदारी से संबंधित मोबाइल नंबर से बातचीत हुई थी। इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तफ्तीश के दौरान सामने आए तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन के लिए इसको मेरे द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।